कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
X
भीलवाड़ा । जिले के आसींद में बीती रात को मॉर्डन स्कूल और गोटा दड़ावत के बीच कार की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बताया गया हे की ड्राइवरी करने वाला गोपाल लाल बलाई आसींद से मोटरसाइकिल से पुरानी पडासोली जा रहा था इस दौरान गुरुवार देर रात् माडल zस्कूल और गोटा दडावट के बीच एक ईको कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे इतना भीषण था कि उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
Next Story