भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना जारी रहेगा - बोले गूगड़
X
भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास के भ्रष्टाचार के खिलाफ दस दिन से धरना दे रहे सत्यनारायण गूगड़ ने कहा है कि उनका धरना यथावत जारी रहेगा। आज सुबह उन्होंने अपने गोदाम में बीती रात को आग लगने के बाद भावुकता में धरना समाप्त करने की बात कही थी।
गूगड़ ने एक बयान जारी कर कहा कि नगर विकास न्यास में हुए भ्रष्टाचार की जब तक उच्च स्तरीय जांच की घोषणा नहीं हो जाती तब तक उनका धरना जारी रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके गोदाम में लगी आग साजिश के तहत लगाई गई है और उन्हें बर्बाद करने का प्रयास किया है। लेकिन वे विचलित नहीं होंगे और धरना जारी रखेंगे।
Next Story