दमकल के पास आग बुझाने के पर्याप्त साधनों व कमियों को दूर करने के सांसद ने दिए निर्देश
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में आगजनी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए नगर परिषद के पास संसाधनों की कमी को देखते हुए सांसद ने इनकी तत्काल पूर्ति करने के नगर परिषद को निर्देश दिए है। परिषद के पास ऊंची बिल्डिंगों में लगी आग पर काबू पाने के लिए कोई पुख्ता प्रबंध नहीं है।
बीती रात को मौखमपुरा में लगी भीषण आग पर दमकल की गाडिय़ों ने सौ फेरे लगाकर आग पर काबू पाया। इसके लिए सांसद दामोदर अग्रवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सभापति राकेश पाठक की तत्परता के लिए उन्हें बधाई दी साथ ही उनसे आग बुझाने के संसाधनों के बारे में चर्चा की। पाठक ने कहा कि आग बुझाने में सबसे बड़ी समस्या बड़ी बिल्डिंगों की नजर आ रही है। इसके लिए परिषद के पास लिफ्ट नहीं है। वहीं फायरमेनों के पास वाकीटाकी नहीं से कई बार दिक्कतें आती है। इस पर सांसद ने उन्हें तत्काल प्रभाव से दमकल कर्मियों को वाकीटाकी उपलब्ध कराने के निर्देश् दिए और हाई लिफ्ट के साथ अन्य आवश्यक संसाधनों की सूची तैयार करने को भी कहा ताकि यह कमियां जल्द दूर की जा सके। उन्होंने आग बुझाने के लिए फोम का पर्याप्त मात्रा में उपयोग करने का भी निर्देश दिया।
इस मोके पर पत्रकार ब्रजेश शर्मा का जन्मदिन भी मनाया गया , अग्रवाल , पाठक के आलावा अक्षय त्रिपाठी ,मधु जाजू व् पत्रकार साथियो ने शर्मा को शुभकामना दी