भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ होंगे मुख्य वक्ता
X
भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिला कार्यसमिति की वृहद बैठक 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा की अध्यक्षता, भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी एवं सांसद दामोदर अग्रवाल के सानिध्य में भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित होगी।
भाजपा जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ जिले के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी अपेक्षित रहेंगे। कार्यसमिति में संगठनात्मक मुद्दों के साथ ही आगामी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों पर भी चर्चा की जाएगी। इसी के साथ जिले की सातों विधानसभाओं के सभी मंडलों की गति प्रगति की भी समीक्षा होगी।
Next Story