सघन वृक्षारोपण महाभियान कारोई विधालय में लगाए पौधे
गुरला (बद्रीलाल माली) । नेशनल हाईवे 758 स्थित ऊप तहसील कारोई में ग्राम पंचायत कारोई व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारोई के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को विद्यालय परिसर में 1100 पौधे लगाकर पर्यावरण जागरुकता का आहवान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कारोई सरपंच भगवतीलाल टेलर उपस्थित रहे। उन्होंने लोगो से पर्यावरण संरक्षण हेतू अधिकाधिक वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल का आह्वान किया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत से वीरेन्द्र सिंह चुण्डावत बालकिशन जोशी पं. राहुल व्यास, पवन सुवालका सत्यनारायण बहेड़िया, महिला ब्लॉक अध्यक्ष कांता कंवर व स्कूल परिसर से उप प्राचार्य हेमन्त भण्डारी, कल्पना त्रिपाठी, चन्देश टेलर प्रहलाद छीपा व दिलीप टेलर उपस्थित रहे। "एक वृक्ष माँ के लिए " अभियान के तहत किये गये इस विशाल वृक्षारोपण से आगामी कुछ सालो में ग्राम पंचायत कारोई व विद्यालय परिसर एक आदर्श के रूप में स्थापित होने की ओर अग्रसर होगा।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ ने भी बढ चढकर हिस्सा लिया। कक्षा 12की छात्रा प्रसिद्धि व भारत सिंह ने प्लास्टिक जागरुकता के लिए छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया।सरपंच भगवती लाल टेलर ने बताया की आने वाले समय मे इस भीषण गर्मी से बचने का एकमात्र उपाय अधिक से अधिक संख्या मे पेड़ लगाना है। जिस गति से विकास हो रहा है पेड़ पौधों की संख्या मे गिरावट हो रही है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या मे हमें पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिस से की हमें और हमारी आने वाली पीढ़ी को फायदा हो। इस अवसर पर ऊप प्रधानाचार्य, विद्यालय स्टाफ एवं विधार्थियो ने संकल्प लिया की हम सब पेड़ पौधे लगाने के बाद देखरेख करने का जिम्मा लिया