श्री बाबाधाम पर रक्तदान व वृक्षारोपण में उमड़ा जन सैलाब
भीलवाड़ा श्री बाबा धाम के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के सानिध्य में मां के दरबार में रक्तदान शिविर लगाया गया। श्री बाबाधाम मंदिर में सुबह 9.15 बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। आज सुबह से ही सभी सेवादारों ने महात्मा गांधी अस्पताल के डॉक्टर व स्टॉफ के साथ मिलकर रक्तदान शुरू हुआ। रक्तदान के लिये भक्तों का आना सुबह से ही शुरू हो गया। रक्तदान करने वालों की भीड़ को देखते हुए बेड ज्यादा लगाये गये।
पिछले 14 वर्षों से ’’रक्तदान शिविर’’ का आयोजन किया जाता है। श्री बाबाधाम के अध्यक्ष श्री विनीत अग्रवाल ने स्वयं 27वीं बार रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में श्री बाबाधाम के सेवादारों के परिवारों के अलावा कई भक्तों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। ये सारा रक्तदान यूनिट एक्सीडेंटल केस व गरीब बेसहारा लोगों के लिये काम में लिया जायेगा। रक्तदान करने वालों में कई भक्तजन जो नियमित रविवार को दर्शन के लिये आते हैं उन्होंने भी स्वैच्छा से रक्तदान किया। भक्तजनों में रक्तदान देने के लिये होड़ भी बन गयी। आज रक्तदान करने में कई राजनेता, समाजसेवी, धर्मप्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कई धर्मप्रेमियों के साथ विधायक अशोक कोठारी एवं कालूराम गुर्जर, भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टांक आदि उपस्थित थे।
हर वर्ष की भांति श्री बाबाधाम अपनी परम्परा को निभाते हुये एवं मानवता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दायित्व का समर्पण भाव रखते हुये श्री बाबाधाम पर माता रानी दरबार में गुरू पूर्णिमा के अति शुभ अवसर पर ’’14वां रक्तदान शिविर लगाया गया।
’’जब किसी के खून से बचती है अपनों की जान’’
तब समझ आता है क्या होता है रक्तदान’’
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे श्याम नगर श्री बाबाधाम मंदिर के आस-पास के क्षैत्रों में पौधे लगाकर एक मिसाल पेश की गयी।
सभी भक्तों व सेवादारों ने अगले वर्ष और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की प्रेरणा ली। सभी भक्तों ने विशेष महाआरती के दर्शन कर धर्म का लाभ लिया।
पौधा
श्री महेश सेवा फाउंडेशन द्वारा रविवार को राजकीय विद्यालय ज्योति नगर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। फाउंडेशन अध्यक्ष दिनेश काबरा ने बताया की पौधारोपण के दौरान अशोक, नीम, बरगद, पीपल, गुलमोहर, जंगल जलेबी, आंवला आदि के 11 पौधे लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए आह्वाहन किया। तथा उपस्थित सभी सदस्यो को पौधों के संरक्षण का संकल्प दिलाया गया