ईलाज कराने अस्पताल जा रही महिला को बीच राह बाइक से आये दो बदमाशों ने लूटा

ईलाज कराने अस्पताल जा रही महिला को बीच राह बाइक से आये दो बदमाशों ने लूटा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जहरीले जंतू के काटने के बाद उपचार के लिए बूंदी जिले से बिजौलियां अस्पताल जाते समय एक महिला को मंडोल बांध क्षेत्र में बाइक सवार दो लुटेरों ने लूट लिया। लुटेरे, इस महिला के कान से झुमकियां झपट ली जिससे महिला का कान जख्मी हो गया। दिनदहाड़े इस वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत है।

मिली जानकारी के अनुसार, बूंदी जिले के के नमाना क्षेत्र की सुशीला देवी को आज घर पर काम करते समय जहरीले जंतु ने काट लिया। इसके चलते सुशीला को उसका बेटा कौशल ईलाज कराने बाइक से बिजौलियां अस्पताल ले जा रहा था। रास्ते में मंडोल बांध के नजदीक सुशीला को चक्कर आने लगे तो बेटा उसे बाइक के पास बैठाकर कुछ दूरी पर स्थित दुकान से पानी की बोतल लेने चला गया। इसके बाद दो बदमाश बाइक से वहां आये और सुशीला से छीना-झपटी कर कान में पहनी झुमरियां झपट कर भाग गये। इससे सुशीला का कान भी कट गया और खून बहने लगे। बेटा लौटकर आया तो उसे आपबीती बताई। इसके बाद बिजौलियां अस्पताल पहुंच कर सुशीला का उपचार करवाया गया।

Next Story