हाईवे पर घायल नंदी को गौशाला द्वारा पहुंचाया अस्पताल इलाज शुरू

हाईवे पर घायल नंदी को गौशाला द्वारा पहुंचाया अस्पताल इलाज शुरू
X

बेरा भेरुलाल लाल गुर्जर अजमेर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेर के नजदीक सहयोग होटल के सामने एक नदी ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गई सूचना पर बेरा श्री राम गौशाला क कार्यकर्ता मौके पर पहुंचकर सोमनाथ एम्बुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाकर घायल नदी को भीलवाड़ा श्री राम गौशाला इलाज हेतु भिजवाए जहां इलाज जारी है गौशाला कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे पर आयोजन गौ माता एवं नदी के एक्सीडेंट के कारण है कि बेर के पास सहयोग होटल पर सामने इन लीगल तरीके से सड़क पर होटल के सामने डिवाइडर को तोड़कर रास्ता बना रखा है जिसकी वजह से आए दिन गए एवं नदी सड़क पर जाती है और हादसे का शिकार हो रही है ग्रामीणों ने सामने खुले रास्ते को बंद करने की मांग की श्री राम गौशाला कार्यकर्ता शिवराज माली देवराज चेची लकी शर्मा मुकेश गुर्जर रामपाल दुर्गा लाल एवं कार्यकर्ताओं ने घायल नदी को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज जारी है

Next Story