गुर्जर बने युवा गुर्जर महासभा तहसील अध्यक्ष

गुर्जर बने युवा गुर्जर महासभा तहसील अध्यक्ष
X

रायपुर । अखिल भारतीय गुर्जर महासभा संगठन*के नेतृत्व में रायपुर तहसील इकाई अध्यक्ष पद पर सगरेव निवासी गोरधन गुर्जर को अखिल भारतीय गुर्जर महासभा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रसाद धा भाई की अध्यक्षता में संगठन की सहमति से रायपुर इकाई पद पर गोरधन गुर्जर को इकाई अध्यक्ष पद पर दायित्व सौंपा गोरधन गुर्जर ने बताया है कि संगठन न मर पर भरोसा जताया है में मजबूती से संगठन के नियमों की पालना करते हुए पूरी तरह से समाज हितो में कार्य करूंगा गोरधन गुर्जर ने बताया है कि हम मिलकर इकाई को मजबूत करेंगे ।इसी दौरान अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद धाबाई ने संगठन द्वारा निर्वाचित युवा इकाई रायपुर तहसील अध्यक्ष गोरधन गुर्जर को बधाई दी एवं संगठन की तरफ से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी फोटो मेंल पर है ।

Next Story