अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान

अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान
X

काछोला । अघोषित बिजली कटौती से आम ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। दिन में व रात मे दो से चार घंटे तक की बिजली गुल रहती है। सबसे बुरा हाल ग्रामीण फीडर का है। बिजली गायब रहने से कई काम काज ठप पड़े हैं। ग्रामीणों के अनुसार बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली की सप्लाई न मिलने से कई व्यापारी व कई बिजली उपभोक्ता परेशान जीएसएस अध्यक्ष राधेश्याम कंजर ने बताया कि किसान पूरा दिन खेत में काम करता है और शाम को जब आराम का टाइम आता है तो बिजली कटौती कर दी जाती है।

एक तरफ गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली से संबंधित कई काम काज लोगों का बिजली कटौती से जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में बिजली का न होना मुसीबत बढ़ा देता है। यही नहीं कभी-कभी सुबह के समय बिजली गुल रहने से पानी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। ग्रामीणों ने मांग की है एएसपी ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा लाल बेरवा ने बताया कि 7 दिन के अंदर बिजली कटौती का समाधान नहीं हुआ तो हम सड़कों पर बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्वयं प्रशासन और सरकार की होगी। काछोला नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री का नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में वार्ड पंच रामकिशन मीणा जीतू धाकड़ शंकर लाल बलाई जगदीश नायक श्रीकिशन बेरवा प्रभु लाल दरोगा श्रीराम रेगर धनराज मेघवंशी सीताराम गुर्जर सीताराम गुर्जर हीरालाल मीणा विष्णु कंजर जीतू कंजर अशोक व अन्य कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story