फैक्ट्री मैनेजर से मारपीट कर लूटपाट करने के मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। एक फैक्ट्री मैनेजर के साथ मारपीट कर दो लाख रुपये व सोने की चेन लूटने के मामले में मंगरोप पुलिस ने एक और आरोपित धन्ना गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में चार आरोपित पहले गिरफ्तार हो चुके हैं।
मंगरोप पुलिस ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी सतीश बोहरा, सांवरिया टैक्सफैब में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, जो 3 जुलाई को फैक्ट्री से अपने घर लौट रहे थे। मंडपिया स्टेशन के पास कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और मारपीट कर कार में रखे दो लाख रुपये व सोने की चेन लूट ली। इस मामले में चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र के गांव रायपुरिया निवासी धन्ना उर्फ धनराज पुत्र भैंरूलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इसी मामले में पूर्व में चार आरोपित उपेंद्र सिंह उर्फ सोम सिंह राजपूत, चिराग जीनगर, रामलाल गुर्जर व कन्हैयालाल उर्फ काना गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है।