कृषि मण्डी परिसर में भरा बारिश का पानी, कीचड़ से किसान व व्यापारी परेशान

कृषि मण्डी परिसर में भरा बारिश का पानी, कीचड़ से किसान व व्यापारी परेशान
X

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। भीलवाड़ा कृषि मण्डी परिसर में बारिश का पानी भरा होने से गंदगी और कीचड़ ही कीचड़ फैला हुआ है जिससे किसान व व्यापारियों को आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कृषि उपज मंडी में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से परिसर में बारिश का पानी भर जाता है। इससे आने वाले किसानों एवं व्यापारियों कों अब बेहद असुविधा हो रही है।

व्यापारियों व किसानों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पूर्व में ही मंडी प्रशासन को बारिश पूर्व पानी निकासी की व्यवस्था करने को कहा था लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे अब जगह-जगह पानी भरा हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते साल भी यही स्थिति बनी थी। मंडी प्रशासन को कई बार साफ-सफाई और पानी निकासी की व्यवस्था करने के लिए शिकायत की गई। उसके बाद भी आज तक कोई व्यवस्था नहीं की गई।

Next Story