गांगलास में गांव बाहर भोज का आयोजन रविवार को
X
बेरा (भेरूलाल गुर्जर)। आसींद उपखंड क्षेत्र के गांगलास मे बारिश की कामना को लेकर गांव बाहर भोज का आयोजन रविवार किया जायेगा। ग्रामीण मनीष कुमार सुवालका ने बताया कि बारिश की कामना व इंद्र देव को रिझाने को लेकर बाहर भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सभी देवी-देवताओं को चुरमा बांटी का भोग लगाकर क्षेत्र में अच्छी बारिश व खुशहाली की कामना को लेकर, गांव बाहर भोज आयोजन होगा ।
Next Story