घर में घुसकर महिला का अपहरण:पति के साथ की मारपीट

भीलवाड़ा। ब‍िजौ‍ल‍ियां थाना क्षेत्र में एक गांव में घर में घुसकर अन्‍दर सो रहे पति के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दि‍या और पत्‍नी का अपहरण उसे अपने साथ ले गया । पीडि़त पति ने ब‍िजौल‍ियां थाने में नामजद मामला दर्ज कराया है।

Next Story