बिजौलियां में बेखौफ बदमाश- भैंस चराने जा रहे बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला कर लूटे आभूषण, दहशत में ग्रामीण
भीलवाड़ा बीएचएन। बिजौलियां में अपराध और अपराधी बेलगाम हैं। आये दिन हो रही चोरी, लूट जैसी घटनायें ये ही बयां कर रही है। ताजा वारदात देरोली गांव में हुई, जहां भैंस चराने गये बुजुर्ग को बाइक से आये दो बदमाशों ने कुल्हाड़ी दिखाकर सोने-चांदी के जेवरात लूट लिये। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से ग्रामीण सहमे हुये हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, देरोली गांव में रहने वाला मोहनलाल 70 पुत्र कालू अहीर गांव से भैंसे लेकर चराने के लिए जंगल की ओर रवाना हुआ। इस बीच, रास्ते में उसे बाइक सवार दो बदमाश मिले, जिनके पास कुल्हाड़ी थी। बदमाशों ने उसे घेर लिया और कुल्हाड़ी से वार भी उस पर किया। इससे उसे हाथ व पैर पर चोटें आई। इसके बाद ये बदमाश उसे भयभित कर हाथों में पहने 500 ग्राम चांदी के कड़े और कानों से एक तोला सोने की मुरकियां लूटकर फरार हो गये। मोहन ने वारदात की रिपोर्ट बिजौलियां थाने में दी है। बता दें कि तीन-चार दिन पहले ही बूंदी जिले से बिजौलियां अस्पताल ईलाज के लिए आ रही एक महिला से मंडोल बांध के नजदीक बाइक से आये दो बदमाशों ने गहने लूट लिये थे। छीनाझपटी में महिला के कान भी जख्मी हो गये थे। इसके अलावा भी बिजौलियां क्षेत्र में आये दिन मारपीट, चोरी जैसे अपराध घटित हो रहे हैं, लेकिन पुलिस अपराधों पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।