जीपीएफ खाता आवंटित करने एवं सीपीएफ कटौती बन्द करने की मांग को लेकर विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन ने विद्युत निगमों के कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना के अन्तर्गत जीपीएफ खाता आवंटित करने एवं सीपीएफ कटौती बन्द करने की मांग को लेकर आज कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रहलाद जाट ने बताया कि विद्युत निगमों के लिए पुरानी पेंशन योजना के अन्तर्गत जीपीएफ खाता आवंटित करने एवं सीपीएफ कटौती बन्द करने व अन्श् प्रमुख मांगों के निस्तारण के लिए 10 जुलाई को जिले के समस्य उपखंड अधिकारी कार्यालय के माध्यम से मुख्यमंत्र को ज्ञापन प्रेषित किया लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आज मजबूरन एसोसिएशन के बैनर तले राजस्थान के सभी मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर फिर से यह ज्ञापन दिया गया है।
जाट ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य के पांचों विद्युत निगमों के कर्मचारियों के लिऐ पुरानी पेंशन योजना लागू करने के आदेश जारी किये गए है। इस आदेश के तहत पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने वाले सेवानिवृ्त कर्मचारियों के जीपीएफ खाता संख्या आवंटित कर पेंशन जारी की जा चुकी है एवं 2023 के बाद नियुक्त कार्मिकों के भी जीपीएफ खाता आवंटित कर दिए गए है लेकिन सेवारत कर्मचारियेां की सीपीएफ कटौती बन्द नहीं की गई एवं न ही जीपीएऊ खाता नम्बर आवंटित किए गए है। जिससे कर्मचारियों में विद्युत निगम प्रबंधन के प्रति गहरा आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द विद्युत निगमों के लिए पुरानी पेंशन योजना के अन्तर्गत जीपीएफ खाता आवंटित करायें एवं सीपीएफ कटौती बन्द कराकर जीपीएफ कटौती चालू करायें, इंटर डिस्कॉम ट्रांसफर पॉलिसी बनाई जाये, आईटीआई होल्डर तकनीशियन थर्ड, सैकण्ड व फस्र्ट के लिए वर्ष 2018 से लागू टाईम बाउंड पद अपग्रेडेशन का वित्तीय लाभ ज्वाईनिंग तिथि से लागू करवाया जायें। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर यह मांगें पूरी नहीं हुई तो जयपुर में विधानसभा का घेराव करेंगे।