महात्मा गांधी पार्क की दुर्दशा, मरीज व पर‍िजन परेशान

महात्मा गांधी पार्क की दुर्दशा, मरीज व पर‍िजन परेशान
X

भीलवाड़ा (सम्पत माली) । भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में गांधी पार्क की दुर्दशा को लेकर यहां आने वाले मरीज व परिजन परेशान है। नगर परिषद की अनदेखी के चलते इस पार्क में घास को देखकर ऐसा लगता है कि यह पार्क की घास नहीं बल्कि गांवों में जंगलों में उगती हुई घास है। इस पार्क में गन्दगी भी फैली हुई है जिसकी नियमित सफाई भी नहीं होती है।

अस्पताल में मरीज के साथ आए परिजन गाडरमाला निवासी श्यामलाल ने हलचल को बताया कि इस पार्क की दुर्दशा हद से ज्यादा खराब है। इस पार्क में मरीजों और व उनके परिजनों के लिए बैठने के लिए भी जगह नहीं है। घास इतनी बड़ी है कि यहां बैठ भी नहीं सकते है। इस बड़ी बड़ी घास में जहरीले जीव जंतुओं के काटने का भी खतरा बना रहता है। हमेशा यहां कई मरीज और परिजन खाना खाने और कुछ समय आराम करने के लिए आते है लेकिन बैठने लायक जगह ही नहीं है। लोग पार्क में बनी गिलहरी पर मजबूरन गन्दगी की बीच बैठकर खाना खाते है। यही नहीं कई लोग तो एमजीएच के रास्ते में भी बैठकर खाना खाते हुए देखे जा सकते है।

Next Story