चीड़ खेड़ा में अधूरी नालियों में जमा हो रहा है कीचड़ व गंदा पानी

चीड़ खेड़ा में अधूरी नालियों में  जमा हो रहा है कीचड़ व गंदा पानी
X

भीलवाड़ा। आमली से आशाहोली रोड पर स्थित चीड़ खेड़ा में अधूरी नालियों में कीचड़ जमा होने से ग्रामीणा परेशान है। पंचायत को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ध्‍यान नहीं दि‍या जा रहा है।

भैरूलाल सालवी ने बताया कि‍ आमली से आशाहोली रोड पर स्थित चीड़ खेड़ा में वार्ड नंबर 6, भैरूलाल सालवी के मकान के पास से लगाकर मंदिर तक कई दिनों से नालियां अधूरी पड़ी हुई है। बरसात के कारण नाले में कीचड़ जमा हो गया है और गंदा पानी भरा रहता है। लोग आसानी से इस कीचड़ में नि‍कल भी नहीं पा रहे है। ग्रामीणों ने कई बार सरपंच प्रतिनिधि को भी अवगत कराया लेकिन इस बारे में इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसे लेकर पूरे मोहल्ले वाले परेशान हो रहे हैं।

Next Story