चमारो का खेड़ा में हैण्‍डपम्‍प खराब, ग्रामीणों के ल‍िए नहीं है पीने का पानी

चमारो का खेड़ा में हैण्‍डपम्‍प खराब, ग्रामीणों के ल‍िए नहीं है पीने का पानी
X

मांडल। ग्राम पंचायत सिदडीयास के चमारो का खेड़ा में झांतला माता मंदिर के पास में चार साल से हैंड पंप बंद पड़ा है जिसे ठीक करने के लिए कोई ध्यान नही दे रहा हैं। ग्राम पंचायत सरपंच से लेकर प्रशासन तक को फोन कर ग्रामीणों ने प्रयास कर लिया हैं लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नही हैं। ग्रामीण पानी की कमी से घरों में 500 रुपए देकर टैंकर डलवा रहे है । लोगों को पानी की परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । ग्रामीण देबीलाल बैरवा , रामलाल,शंकर लाल , मोहन लााल, छोटू लाल, सुरेश, , बंशी लाल सायरी देवी, सोनू बैरवा,फारुख मंसूरी आदि ने हैण्‍डपंप ठीक कराकर पानी की समस्‍या से न‍िजात द‍िलाने की मांग की है।

Next Story