भीलवाड़ा सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मिले
X
भीलवाड़ा। ब्राह्मण समाज से संबंधित मांगों को लेकर बुधवार को भद्र ब्राह्मण साहित्य मंडल प्रताप नगर जयपुर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस मौके पर कोटा विधायक संदीप शर्मा, सनाढ्य ब्राह्मण महासभा राजस्थान के प्रदेश महामंत्री(युवा प्रकोष्ठ) मनोज शर्मा , भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष दिनेश सनाढ्य ,भद्र ब्राह्मण साहित्य मंडल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रमेश चंद्र शर्मा, लाभेश चंद शर्मा, सनाढ्य सरिता उदयपुर के संपादक अनिल शर्मा व अन्य पदाधिकारियों सहित सनाढ्य ब्राह्मणों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का साफा पहनाकर सम्मान किया। साथ ही मुख्यमंत्री को एक पत्र देकर ब्राह्मण समाज के कल्याण के लिए कार्य करने एवं भीलवाड़ा क्षेत्र से संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया तथा शीघ्र समाधान करवाने का निवेदन किया।
Next Story