नाबालिग लडकी को भगाकर दुष्कर्म करने का आरोपित गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। एक नाबालिग लडक़ी को फरार कर उसके साथ रेप करने के आरोपित युवक को कारोईपुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कारोई पुलिस ने बताया कि 16 जुलाई को थाने पर एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग भतीजी को बोरखेड़ा, निवासी नारायण सिंह पुत्र रामपाल सिंह दरोगा चौपहिया वाहन से अगवा कर ले गया। घटना साढ़े सात से आठ बजे की है। आरोपित ने नाबालिग को थाना क्षेत्र में बालाजी के मंदिर के सामन से वाहन में बैठाया । अगवा किशोरी की उम्र 13 वर्ष है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर कॉल डिटेल के जरिये संभावित स्थान पर दबिश देकर नाबालिग को दस्तयाब किया। पीडि़त किशोरी के बयान दर्ज करने पर उसने बताया कि आरोपित उसे जबरन ले गया और रेप किया। पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवाया। वहीं बड़लियास थाने के बोरखेड़ा गांव के निवासी आरोपित नारायण 22 पुत्र रामपालसिंह दरोगा को गिरफ्तार कर लिया।