स्कूटी छीनने का आरोपित ईश्वर गिरफ्तार
X
भीलवाड़ा बीएचएन। सुभाषनगर पुलिस ने एक युवक से मारपीट कर स्कूटी छीनने के आरोपित को सुभाषनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि 20 जुलाई को आरसी व्यास कॉलोनी निवासी गौरव गगरानी पुत्र ओमप्रकाश गगरानी ने पर्चा बयान दिये कि 19 जुलाई को रात साढ़े दस बजे वह घर से दूध लेने के लिये स्कूटी लेकर गया। गेट नंबर 33 पर पैदल जाते मिले दो लोगों ने उसे रोका और उसके साथ हाथ में पहने कडे व पत्थर से मारपीट की ओर जबरन स्कूटी छीनकर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। इस मामले में छोटी पुलिया, पालडी रोड आरसी व्यास कॉलोनी निवासी ईश्वर उर्फ ईशू पुत्र गोपाल हरीजन को गिरफ्तार कर लिया।
Next Story