अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरती को सजाएं संवारे - जिला वन अधिकारी

अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरती को सजाएं संवारे - जिला वन अधिकारी
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । संगम उद्योग समूह द्वारा एक लाख पौधे एवं पांच हजार ट्रीगार्ड वितरण अभियान के छठे दिन जिला वन अधिकारी ने पौधा वितरण कार्यक्रम में कहा कि संग्रम ग्रुप के चेयरमेन रामपालजी सोनी के द्वारा जो पिछले नौ सालों से यह पहल की जा रही है और इस वर्ष भी एक लाख पौधे और पांच हजार ट्री गार्ड नि:शुल्क वितरण किए जा रहे है जो सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2070 तक कार्बनडाई आक्सार्ईड को अधिक से अधिक पौधे लगवाकर रोकने का प्रयास किया है। इसी अभियान के तहत भीलवाड़ा जिले में सरकारी और निजी संस्थाओं द्वारा पौधे लगाने की जो पहल की जा रही है यह बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि सभी को चाहिए कि वे पौधे लगायें । उन्होंने कहा कि आज कारगिल दिवस है जिस तरह से हमारे शहीदों ने इस भूमि को बचाने के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है उसी तरह से हमें भी इस भूमि को पौधे लगाकर सजाएं संवारे और भीलवाड़ा में भूमि को हरा भरा बनाने में अग्रणीय योगदान दें ।

पर्यावरणविद बाबूलाल जाजू ने कहा कि संगम उद्योग समूह द्वारा पौधे वितरण का शनिवार को समापन होने जा रहा है। इस अवसर पर कोई भी व्यक्ति आकर पांच पौधे ले जा सकते है। जाजू ने कहा कि ट्री गार्ड के लिए जिन व्यक्तियों ने फार्म भरे है उनको मैसेज द्वारा सूचित करके ट्री गार्ड दिए जायेंगे। विद्यालय और सार्वजनिक स्थल के लिए जिन्होंने आवेदन दे रखे है उनको भी जैसे जैसे नम्बर आएगा फोन पर सूचित कर दस दिनों तक पौधे दिए जायेंगे।

Next Story