ग्रीनवैली विद्यालय में "कारगिल विजय दिवस" कार्यक्रम आयोजित
भीलवाड़ा। ग्रीनवैली विद्यालय में "कारगिल विजय दिवस" कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय निदेशक डॉ. दिवजोत भाटिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। सरस्वती वंदना के पश्चात कारगिल युद्ध की जीत पर वीर सैनिकों के शौर्य, पराक्रम को याद करते हुए वीर शहीदों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि द्वारा सुंदर नाटिका प्रस्तुत की गई ।
विद्यार्थियों में गौरांश, काव्यांश, जिनीषा ने गीतिका के माध्यम से वीर सैनिकों के पराक्रम, शौर्य एवं वीरता को मार्मिकता से चरित्र चित्रण किया । भारतीय सीमाओं की रक्षा के लिए शौर्य, साहस और बलिदान के प्रतीक वीर सैनिकों के उत्साह को गीतों एवं नृत्य के माध्यम से उनकी शहादत को याद किया गया। विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना का विकास हो इसके लिए कविता मंचन द्वारा ओजपूर्ण जोश भरा गया ।
अंत में निदेशक महोदय डॉ. दिवजोत भाटिया ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों में देश प्रेम एवं देश सेवा की भावना का विकास हो इसके लिए शपथ दिलवाई गई ।