भाजपा सुभाष मंडल की बैठक सम्पन्न
भीलवाड़ा बीएचएन। भारतीय जनता पार्टी सुभाष मण्डल अध्यक्ष मनीष पालीवाल के नेतृत्व बूथ व शक्ति केंद्र सयोंजक की मण्डल की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार को 11 बजे बैठक सम्पन्न हुई।
मंडल उपाध्यक्ष पुनीत प्रताप सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा,सभापति राकेश पाठक ने की
बैठक से पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने मोदी की मन कि बात 112 वा संस्करण कार्यक्रम को सुना।
जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने बैठक के दौरान संगठन के आगे के कार्यकमो पर चर्चा की साथ ही देश भर में चल रहे एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से कहा हम सब को एक पेड़ आवश्य लगाना चाहिए ।साथ ही उसे लगा उस की देख रेख की पूरी जिम्मेदारी भी हमे लेनी होगी तभी जा के हमारा लक्ष्य पूरा होगा
सभापति राकेश पाठक ने कहा आप सब की मेहनत से आज प्रदेश से लेकर केन्द्र तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार है आगामी चुनावों में भी आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी में आप सभी से वादा करता हु किसी भी कार्यकर्ता के मान संम्मान में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आने देंगे।आप के को साथ ले कर भीलवाड़ा शहर को विकास की नई उचाईयो को छुयेगा।
मनीष पालीवाल ने कहा जल्द सभी बूथ अध्यक्ष व शक्ति केंद सयोंजक के साथ 1100 पौधे पूरे मण्डल में लगाये जायेगे।कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल,पार्षद मधु शर्मा, मंडल महामंत्री ललित व्यास,सत्यनारायण धोबी,राजू जांगिड़,उपाध्यक्ष उदय कुमावत,अनिता आर्य,भैरु पारीक,मंत्री राहुल सुवालका,गौतम गहलोत,हनुमान सिंह व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।