अंतिम समय तक जो हार नहीं मानता वह हमेशा जीतता है सोमनाथ आराध्या

X

जिला स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता सम्पन्न

भीलवाड़ा । अंतिम समय तक जो हार नहीं मानता वह खिलाड़ी हमेशा जीतता है। यह बात एसडीएम एएन सोमनाथ ने सांगानेर स्थित फॉर आर्म्स एकेडमी में खेली जा रही जिला स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता के समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी प्रशांत सिंघवी ने की। इस दौरान राजस्थान बेडमिन्टन संघ के सचिव केके शर्मा, रोशनलाल डाड, जन्मे जयदेव सिंह, भूपेन्द्रसिंह पंवार, अभिषेक शर्मा, दारा सिंह, हीरालाल रेगर, भरत शर्मा, ओम टेलर, सुशील कुम्हार, जगदीश सोलंकी, राकेश खटीक, राजेद्र काबरा, ध्रुव भारद्वाज, प्रशांत पांचाल, ज्योति शर्मा आदि मौजूद थे। समारोह के अंत में जिला संघ के संयुक्त सचिव अभिषेक शर्मा ने अगस्त माह में होने वाली राज्य स्तरीय बेडमिन्टन प्रतियोगिता की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी। मैच रेफरी विनीत शर्मा ने बताया कि रविवार को प्रातः खेले गये फाइनल में तीनों वर्गों में निम्नानुसार खिलाड़ी विजेता रहे।



कन्या वर्ग-

अंडर 15 अद्विका शर्मा, आराध्या टेलर

अंडर 17 अद्विका शर्मा, आराध्या टेलर

अंडर 19 गरिमा शर्मा, अदविका शर्मा, आराध्या टेलर, मिशा लाधा

बालक वर्ग-

अंडर 15 लक्ष्यराज श्रोत्रिय, युवराज चांडक, आर्यवीर शर्मा

अन्डर 17 रिषि मेहता, अमोल हिग्मरामका

अन्डर 19 रिषि मेहता, केशव दाधीच, अभिनव विश्नोई

Next Story