विश्व हिंदू परिषद बजरग दल द्वारा ने निकाली कावड़ यात्रा गली गली में गूजे भोले नाथ के जयकारे
भीलवाड़ा । सावन के दूसरे सोमवार को विश्व हिंदू परिषद बजरग दल बजंरगी मित्र मंडल द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई जिसमें 108 कावड़ यात्रा में भाग लिया। कावड़ रात्रा प्रांत 9 बजे सजय कॉलोनी खेड़ा कुड़ माताजी के यहां से प्रारभ हुई। जिसमे विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री गणेश प्रजापत व विभाग सम्पूर्ण प्रमुख विजय ओझा ने ओम प्रकाश लढ़ा अखिलेश व्यास भगवा ध्वज दिखाकर के कावड़ यात्रा को प्रारंभ किया। सभी कावड़ियों को भगवा दुपता पहनाकर सुवागत किया कावड़ यात्रा संजय कॉलोनी से नेहरू रॉड,सांगानेर गेट,सहीद चोक,बड़े मंदिर,सराफा बाजार,महाराणा टाकीज,सिंधु नगर,बड़ला चोराये,होते हुए हुए पावन धान धाम हरनी महादेव में संपन्न होगी। जिसमें पुरी कॉलोनी वासियों ने बढ़ चलकर भाग लिया और जगह-जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया। इस मौके पर विष्णु सिखवाल,सावर माली,पंकज सेन,अर्जुन माली ,नंदकिशोर माली,महावीर साहू आदि लोग मोजुद रहे।