लोधा हत्याकांड- एसपी ने देखा मौका, पोस्टमार्टम के बाद हुआ शव का दाह-संस्कार, कातिलों की तलाश में जुटी पुलिस
भीलवाड़ा बीएचएन । हत्या के शिकार रामलाल लोधा के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में दाह-संस्कार कर दिया। इस बीच, शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत ने वारदातस्थल का जायला लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उधर, पुलिस अब हत्यारों की तलाश में जुट गई है। बता दें कि फूलियाकलां निवासी लोधा, संतोषपुरा क्षेत्र स्थित अपने फार्म हाउस के पास सोमवार सुबह गंभीररूप से घायलावस्था में मिले थे, जिन्होंने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया था। वहीं दूसरी और हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने कल ही फूलियाकलां-केकड़ी रोड़ पर घंटों तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया था।
पुलिस के अनुसार, फू लियाकलां निवासी रामलाल 53 पुत्र हरदेव लोधा सोमवार अल सुबह संतोषपुरा क्षेत्र में मानसी नदी के किनारे फार्म हाउस के नजदीक गंभीर रूप से घायलावस्था में पड़े थे। परिजन उन्हें शाहपुरा अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुये लेकिन रास्ते में ही लोधा ने दम तोड़ दिया। पुलिसने मृतक के भतीजे बंशीलाल की रिपोर्ट पर रामलाल की हत्या का मामला दर्ज कर लिया। हत्या का आरोप अज्ञात बजरी माफियाओं पर लगाया गया। उधर, गुस्साये ग्रामीणों ने कल ही फूलियाकलां-केकड़ी मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया था। सोमवार को देर शाम समझाइश के बाद जाम खोल दिया गया। मंगलवार सुबह लोधा का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने गमगीन माहौल में लोधा के शव का दाह-संस्कार कर दिया। इस बीच, पुलिस अधीक्षक कावंत मंगलवार को वारदातस्थल पर पहुंचे और डीएसपी शाहपुरा के साथ मौका मुआयना कर वारदात की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी पुलिस को दिये। इस दौरान थाना प्रभारी देवराज सिंह भी मौजूद रहे। पुलिस हत्या करने वाले बजरी माफियाओं की तलाश में जुटी है।