महात्मा गांधी अस्पताल में स्ट्रेचर के लिए नहीं वॉर्ड बोय, परेशान तीमारदार

महात्मा गांधी अस्पताल में स्ट्रेचर के लिए नहीं वॉर्ड बोय, परेशान तीमारदार
X

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल में अव्यवस्थाओं के चलते अस्पताल में आने वाले विकलांग, बुजुर्ग बीमार परेशान है। ऐसे में तीमारदारों को मरीजों को लाने-ले जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पताल में व्यवस्थाओं के नाम पर कोई न कोई गड़बड़ी सामने आती ही रहती है। मंगलवार को एमजीएच अस्पताल में मरीजों व विकलांगों को स्ट्रेचर से ले जाने के लिए वार्ड बॉय नहीं मिलते है। तीमारदार स्वयं स्ट्रेचर को धकेल कर ले जाते देखे जा सकते है।

दौलतगढ़ से आये विकलांग घेवरचंद माली ने बताया कि एमजीएच में विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आया था लेकिन अस्पताल के अन्दर जाने के लिए स्ट्रेचर के सहारे पहुंचा लेकिन वहां कोई वार्ड बॉय नहीं मिला। माली की पत्नी ने स्ट्रेचर को धकेला और उन्हें अन्दर ले गई। इसी तरह हमीरगढ़ से आये मोहम्मद इमरान ने बताया कि वह गिरने से चल फिर नहीं सकता है। ईलाज के लिए एमजीएच में आया और अन्दर जाने के लिए स्ट्रेचर पर बैठकर डॉक्टर के पास जाना है लेकिन वार्ड बॉय नहीं मिलने पर उसके साथ आये लोगों से मदद लेकर जैसे तैसे अन्दर पहुंचा। इसी और भी कई मरीजों के परिजन स्ट्रेचर को धकेलते हुए दिखाई दिये।

Next Story