गौ भक्तों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

गौ भक्तों ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
X

गंगापुर। सहाड़ा, रायपुर, हमीरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो गौ भक्तों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी को गौ माता की रक्षा हेतु ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि लोग केवल गाय को दूध उत्पादन के लिए पालते हैं । उसके बाद गौ माता को छोड़ दिया जाता है । निराश्रित गौ माता की संख्या बढ़ती जा रही है जो सड़कों पर निरंतर घूमती रहती है व दुर्घटना का शिकार हो रही है। ज्ञापन में नेशनल हाईवे के अधिकारियों को पाबंध करने की मांग की। नेशनल हाईवे पर गौ माता की सुरक्षा के लिए आपकी प्राथमिकता हो। प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर गौ एंबुलेंस व क्रेन की व्यवस्था की जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर पशु चिकित्सालय एवं 24 घंटे पशु चिकित्सक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । संपूर्ण क्षेत्र में चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर सरकार की योजना द्वारा तारबंदी कर बुवाई की व्यवस्था करे। निराश्रित गोवंश की मृत्यु होने जाने पर सही स्थान पर मिट्टी दाग करने की व्यवस्था की जाए।

ज्ञापन देने में राजेश राका, विद्या प्रसाद जोशी, शोभा लाल जीनगर, पिंटू जाट, सुनील तिवारी, अरविंद चौधरी, दिनेश लक्षकार, कन्हैया लाल माली, शुभम शर्मा, पवन जाट, भानु जैन, बाबू बजरंगी, नारायण कीर, दिलीप सेन, रितेश गुर्जर, दिनेश वैष्णव, घनश्याम भाम्भी, निखिल लक्षकार, कालू सेन, नारायण प्रजापत, प्रदीप तंबोली, महेंद्र सिह सहित सैकड़ों गौभक्त उपस्थित रहे।

Next Story