विधायक पितलिया ने सहाड़ा ग्राम की स्कूलों में किया पौधारोपण

विधायक पितलिया ने सहाड़ा ग्राम की स्कूलों में किया पौधारोपण
X

भीलवाड़ा। ग्राम सहाड़ा में विधायक लादू लाल पितलिया ने महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में, छात्रावास स्कूल में, सहाड़ा सरकारी अस्पताल में, पौधारोपण किया। इस अवसर पर सहाड़ा से विधायक प्रतिनिधि भगवती लाल सोनी, दीपक जाट, खुशकमल सुराणा, विद्यालय के शिक्षकगण और हॉस्पिटल चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।

Next Story