वार्डों के कामों में भेदभाव को लेकर एवं शहर में अवैध निर्माण को लेकर दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा । नगर परिषद आयुक्त को नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक व पार्षद वसीम शेख के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। वार्डों में हो रहे भेदभाव को लेकर व अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा।
ज्ञापन में बताया गया कि नगर परिषद द्वारा फर्जी पट्टे बनाए जा रहे हैं उनकी जांच की जाय व उनको निरस्त किया जाए। वार्ड में वर्क आर्डर व टेंडर हुए हैं वह कार्य न करके ठेकेदारों से मिली भगत करके उनको फायदा पहुंचाया जा रहा है। अधिकारी ठेकेदारों की जेब भरने में लगे हुए हैं। उनकी जांच की जाए या उन ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाए। एक ही ठेकेदार को 20-25 कम दिए जा रहे हैं।किसकी मिली भगत से खेल चल रहा है।शहर में हो रहे अवैध निर्माण को सील किया जाए वह उनको तोड़ा जाए । भीलवाड़ा का सबसे व्यस्त सराफा बाजार है उसके अंदर का चार चार पांच पांच बिल्डिंग के अवैध निर्माण खड़े किए जा रहे हैं यह किन की मिली भगत से हो रहा है उसकी जांच कर कर इनको तत्काल रोका जाए राजस्थान सरकार का मास्टर प्लान के अंतर्गत सड़क 60 फीट होनी चाहिए पर मौके पर 20 फीट सड़क के ऊपर भी इतने बड़े-बड़े अवैध निर्माण चल रहे हैं उनको तत्काल रोका जाए अधिकारी द्वारा नोटिस देकर फॉर्मेलिटी की जा रही है तीन नोटिस देकर काम रुका कर कर्मचारी वापस से इस काम को चालू कर देते हैं ।इनकी जांच की जाए। शहर के सर्किट हाउस रोड पर गर्ल्स स्कूल के पास और आवासीय मोहल्ले के अंदर अवैध निर्माण के कार्य चल रहे हैं उनको भी तत्काल रोका जाए। शहर में हुए नालों की सफाई के टेंडर में भी बहुत बड़ा घोटाला किया गया है जहां नाला नहीं है वहां सफाई नहीं की और उनके फर्जी बिल उठाए जा रहे हैं इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाए। राजस्थान सरकार गरीबों के लिए जो पट्टे दे रहे हैं उनको तत्काल प्रभाव से दिया जाए। ज्ञापन में पूर्व पार्षद सेवादल जिला अध्यक्ष योगेश सोनी, ब्लॉक महामंत्री साबीर शेख़, शहर कांग्रेस महासचिव निसार सिलावट, भीलवाड़ा शहर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अशफाक कुरैशी, इरफान लल्लू, बाबू भाई, पुष्पराज , इरफान पोला, छोटू काजी,अब्दुल वाहिद, अख्तर, इरशाद अंसारी, रोहित ,अज्जू शेख वह अन्य शहर वासी मौजूद थे।