मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डाक्टरों ने किया प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार

मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डाक्टरों ने किया प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
X

भीलवाड़ा। राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज में पिछले 2 साल से डीएनबी कर रहे हैं रेजिडेंस डॉक्टर बुधवार को हड़ताल पर उतर आए। डॉक्टर्स ने कॉलेज परिसर में जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तिया लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। डॉक्टर की पीड़ा है कि उन्हें पिछले 6 माह से ना तो वेतन मिला है और ना ही स्थाई फंड, महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में उनके लिए बना हॉस्टल भी उन्हें आवंटित नहीं किया जा रहा है।

प्रदर्शनकारी डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 58 रेजिडेंट डॉक्टर पिछले 2 साल से डीएनबी कर रहे हैं। महात्मा गांधी चिकित्सालय में वह नियमित रूप से सेवाएं देते हैं। पिछले 6 माह से उनका वेतन एवं स्थाई फण्ड अटका हुआ है। इसके लिए उन्होंने कई बार प्रशासन को अवगत कराया लिखित में भी दिया। लेखा विभाग को भी अवगत कराया 5 दिन पहले मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को भी पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में उनके लिए 2 साल से हॉस्टल बना पड़ा है लेकिन उन्हें आवंटित नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उन्हें दूर दराज के क्षेत्र से अस्पताल व मेडिकल कॉलेज पहुंचना पड़ता है। डॉक्टर ने चेतावनी दी है की मांगे नहीं मानी गई तो कार्य बहिष्कार जारी रहेगा ।

Next Story