बच्चों को के लिए श्री कृष्ण भोग आयोजित

X
By - भारत हलचल |31 July 2024 5:05 PM IST
भीलवाड़ा। श्री कृष्ण भोग योजना के तहत राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जोर का खेडा (नंदराय) में स्टाफ साथी और क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने मिलकर सावन के महिने में लावसी, पूरी, दाल का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों को निर्दिष्ट दिनों और कार्यक्रमों में विशेष भोजन उपलब्ध कराना है।
Next Story
