बेटा-बेटी को गोद में लेकर कुएं में कूदी थी मां:कलेक्ट्रेट पर ससुराल पक्ष का प्रदर्शन, बोले- पीहर वालों के प्रेशर में महिला ने किया सुसाइड

बेटा-बेटी को गोद में लेकर कुएं में कूदी थी मां:कलेक्ट्रेट पर ससुराल पक्ष का प्रदर्शन, बोले- पीहर वालों के प्रेशर में महिला ने किया सुसाइड
X

भीलवाड़ा। महिला द्वारा अपने बेटे और बेटी के साथ कुएं में कूद कर जान देने के मामले में ससुराल पक्ष के लोगों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मामले में सालरा गांव के ग्रामीण भी शामिल हुए और घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

मृतका के कजिन देवर प्रकाश गाडरी ने बताया कि घटना के बाद से ससुराल पक्ष को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि ससुराल वालों और पति ने महिला को सुसाइड के लिए नहीं उकसाया। उन्होंने कहा कि महिला का अपने पीहर पक्ष के लोगों के साथ 18 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पीहर पक्ष के लोग चाहते थे कि इस जमीन की रजिस्ट्री वो अपने पिता के नाम पर करवा दें, इसी के चलते लगातार पिता, भाई व अन्य पीहर के लोगों द्वारा मृतका के ऊपर अपना ससुराल छोड़कर पीहर में आने का दबाव बनाया जा रहा था।

मृतका अपना सुसराल नहीं छोड़ना चाहती थी, जब उसे अंतिम चेतावनी दी गई तो वो इस प्रेशर को सहन नहीं कर पाई और उसने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी। महिला के अपने ससुराल वालों और पति से अच्छे संबंध थे। इस घटना को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज हम सब ग्रामीण यहां इकट्ठे हुए हैं और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पूरे घटनाक्रम में जो भी दोषी हो, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।

यह था मामला

सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सालरा गांव में रहने वाली राजू देवी गाडरी (30) और उसके पति उदय लाल गाडरी के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी के चलते राजू देवी ने सोमवार सुबह अपनी 7 साल की बेटी राधिका और 9 माह के बेटे हिमांशु को साथ लेकर घर से निकल गई। घर से करीब आधा किलोमीटर दूर जाने के बाद अपने खेत में बने कुएं में उसने बेटे, बेटी के साथ छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया।

Next Story