अवैध मोबाईल टावर पर रोक लगाने की मांग
भीलवाडा। शहर के पांसल चौराया स्थित 100 फिट रोड पर अनुकम्पा डेक कॉलोनी के पीछे आनंद विहार आवासीय कॉलोनी में अवैध टावर लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आवासीय कॉलोनी के 20×50 के प्लॉट में मोबाईल टावर लगाया जा रहा जो अनुचित है। जिसका सभी कॉलोनी वासियों ने विरोध किया।
इस पर टावर लगाने वाले कर्मचारियों ने अभद्र व्यवहार करते हुए धमकी दी कि हमारी पहुंच उपर तक है तथा टावर तो यहीं लगेगा। कर्मचारियों ने स्वंय की पुलिस से जान पहचान बताते हुए धमकी दी तथा 2 दिवस से टावर सामग्री के ट्रक को कॉलोनी में ही खड़ा करके दबाव बना रहे है।
कॉलोनी वासियो ने आज इस सम्बंध में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन देकर टावर न लगाने देने के मांग की एवं जबरन टावर लगाने व कॉलोनी वासियो को धमकाने के सम्बंध में कानूनी कार्यवाही की मांग की।
इस अवसर पर तोताराम माली, विनोद कुमार, रामचरण, शान्ति लाल, गजेन्द्र सिंह, रतन लाल, शोभा लाल, प्रेमकुमार, राहुल जैन, राधाकिशन टेलर एवं कॉलोनी वासी मौजूद रहे।