कांदा के मेघावी छात्रो ने की हवाई यात्रा

X
By - मदन लाल वैष्णव |1 Aug 2024 11:37 AM IST
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा के व्यावसायिक दंपति और भामाशाह दंपति श्रीमती शिल्पा गर्ग और गिरिराज गर्ग ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कांदा के छात्रों को मोटिवेट करते हुए बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा लाने वाली छात्रा खुशबू जाट पिता पन्नालाल जाट तथा खुशबू कंवर पिता महेन्द्र सिंह को अपने अभिभावकों के संघ हवाई जहाज से अयोध्या के दर्शन कराए।
Next Story
