विद्युत खम्भें में करंट से गाय की मौत
X
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। बगता बाबा रोड पर बगीची के पास पोल में करंट फैलने से गाय की मौत हो गई। श्रीराम गौ सेवा समिति के लोगों ने विद्युत विभाग में सूचना दी, लेकिन कोई मौके पर नहीं पहुंचे । समिति के अध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि शहर में हाल ही में करंट से चार-पांच गायों की मौत हो चुकी है। इस बारे में बिजली विभाग व प्रशासन को भी समिति द्वारा ज्ञापन दिया गया लेकिन ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कोई प्रयास अब तक नहीं किये जिससे यह घटनाएं लगातार हो रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेशित करें कि जिन विद्युत खम्भों में करंट फैल रहा है उनकी जांच कर निराकरण करें जिससे किसी की करंट से मौत न हो।
Next Story