स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रविवार को
राजेश शर्मा धनोप। कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत के ओ.एस.डी. शंकरलाल गुर्जर के जन्मदिवस के शुभ उपलक्ष पर रक्त सैनिक सेवा संघ के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार 4 अगस्त को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक रा.उ.मा.विद्यालय पनोतिया तह. फूलिया कलाँ, जिला शाहपुरा में किया जा रहा है। कार्यक्रम रक्त सैनिक सेवा संघ एवं समस्त ग्राम पंचायत वासी, देवरिया पनोतिया के सामंजस्य में होगा। शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करके इस पुनीत शिविर की शोभा बढ़ावें।
Next Story