गौसेवा का संदेश लेकर साइकिल यात्रा पर निकली डिंपल भीलवाड़ा पहुंची, गौसेवकों ने किया स्वागत

X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। उदयपुर से दिल्ली के लिए 800 किमी की पशु प्रेम संदेश यात्रा लेकर निकली डिंपल भावसार का भीलवाड़ा पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया।

संस्था के रवि भावसार ने बताया कि यह यात्रा यूएएफ की संस्थापक डिंपल भावसार के द्वारा निकाली जा रही है जो एक गृहिणी होते हुए भी पशु प्रेम का संदेश लेकर साइकिल से 800 किलोमीटर का सफर तय करेगी ताकि पशुओं पर हो रही क्रूरता को रोका जा सके। यह यात्रा देश के विभिन्न 20 शहरों से होती हुई दिल्ली तक जाएगी।

हाल ही के भीलवाड़ा के कोटड़ी क्षेत्र में हुई गोवश पर एसिड अटैक की घटना को लेकर ज्ञापन देने पहुंची डिंपल ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य पशुओं और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इसके तहत मार्ग में आने वाली 50 विद्यालयों के 25000 छात्रों को पशु प्रेम के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। मिराज ग्रुप वह हैप्पी एंड चॉइस वेलफेयर सोसाइटी मिलकर इस मार्ग में 50,000 वृक्षारोपण भी करेंगे। इस मौके पर हैप्पी एंड चॉइस वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक रवि भावसार ने बताया कि संस्था द्वारा अन्य कई प्रोजेक्ट जैसे- रेबीज मुक्त भारत, मिशन जीरो हंगर, गोपाल वाहिनी, प्रोजेक्ट प्यास, प्रोजेक्ट सुरक्षा, प्रोजेक्ट जीव वाणी, प्रोजेक्ट शिक्षा, प्रोजेक्ट वृक्षारोपण आदि भी चला रही है। भीलवाड़ा में यात्रा का सूचना केंद्र पर भव्य स्वागत करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे शहर के पशु प्रेमियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Next Story