खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे चोर, सोने चांदी के आभूषण पार

खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे चोर, सोने चांदी के आभूषण पार
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बड़ला गांव में बुधवार रात्रि को चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाते हुए खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और वहां पलंग में रखे सोने चांदी की आभूषण को चुराकर फरार हो गए, घटना का पता परिजनों को गुरुवार सुबह लगा, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । चौकी प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बड़ला निवासी शंकर लाल पिता कल्याण जाट के घर बुधवार मध्य रात्रि को चोरों ने मेने बाजार की तरफ से दो कमरों के बाहर खिड़की की ग्रिल तोड़कर अज्ञात चोर कमरों में घुसे, जहां एक कमरे में रखें पलंग का लॉक तोड़कर उसमें रखी एक रामनवमी, चार मादलिया, एक टण्डा करीब 6 तोला सोना, करीब आधा किलो चांदी की दो जोड़ी पायजम को चुरा कर ले गए, वही लोहे के बक्से व पलंग में रखे कपड़े को कमरे में इधर-उधर बिखेर दिया, परिजनों को चोरी की घटना को पता गुरुवार सुबह 5:00 बजे चला, चोरों ने घर के मेन गेट को बाहर से चुन्नी से बाध दिया ताकि कोई सदस्य बाहर ना आ सके, परिजनों ने इसकी सूचना सवाईपुर चौकी पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया, वही प्रार्थी शंकरलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी ।।

Next Story