मदर मिल्क बैंक में दुग्ध दान करने वाली माताओं का किया सम्मान

मदर मिल्क बैंक में दुग्ध दान करने वाली माताओं का किया सम्मान
X

भीलवाड़ा। पूरे देश और प्रदेश में 1 से 7 अगस्त 2024 तक मनाए जा रहे विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत महात्मा गांधी चिकित्सालय के मदर मिल्क बैंक में भी गुरुवार से विश्व स्तनपान सप्ताह की शुरूआत की गई। इस अवसर पर राजमाता विजयराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्या डाॅ वर्षा सिंह, महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ अरुण गौड़, शिशुरोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ इंदिरा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ मनीषा बहड़, नर्सिंग अधीक्षक कैलाश शर्मा, मुकुटराज सिंह शक्तावत इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ वर्षा सिंह डॉ अरूण गौड़ तथा उपस्थित चिकित्साधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर वर्षा सिंह, डाॅ इंदिरा सिंह तथा डॉ अरूण गौड़ ने स्तनपान के बारे में बताते हुए कहा कि मां का दूध बच्चे के लिए संपूर्ण एवं सर्वोत्तम आहार है तथा शिशु के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जन्म से छ माह तक के बच्चे को मां के दूध के अतिरिक्त कुछ भी देने की आवश्यकता नहीं है। इस दौरान चिकित्सालय के मदर मिल्क बैंक में दुग्ध दान करने वाली माताओं का सम्मान किया गया। जिसमें पूजा कालबेलिया, तारा रेबारी, ममता बलाई, रतन आचार्य इत्यादि माताओं को माला पहनाकर एवं पारितोषिक भेंट कर सम्मानित किया गया।

Next Story