अघोषित बिजली कटौती , बिजली दरों में वृद्धि और बेपटरी कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
![अघोषित बिजली कटौती , बिजली दरों में वृद्धि और बेपटरी कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन अघोषित बिजली कटौती , बिजली दरों में वृद्धि और बेपटरी कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन](https://bhilwarahalchal.com/h-upload/2024/08/02/416912-whatsapp-image-2024-08-02-at-125714-pm.webp)
भीलवाड़ा (सम्पत माली) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती एवं बिजली दरों में की गयी वृद्धि , पेयजल उपलब्ध कराने में विफल रहने तथा बेपटरी कानून व्यवस्था के कारण फैली अराजकता के विरोध में जिला कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के नेतृत्व में विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया।
त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की गलत और जनविरोधी नीतियों का विरोध कांग्रेस हमेशा से करती आयी है और आगे भी करती रहेगी। भाजपा सरकार की गलत नीतियों का ही परिणाम है कि आज डॉक्टर्स हो या युवा हो या सफाई कर्मचारी सब हड़ताल कर रहे है। प्रदेश सरकार ने गाँधी वाटिका ट्रस्ट को समाप्त कर पूर्व सरकार की योजना को ही खतम कर दिया है। कार्यक्रम की जानकारी देतें हुऐ चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि कॉंग्रेसजन प्रातः 10-30 बजे भूपाल क्लब के सामने गाँधी सर्किल पर एकत्रित हुऐ और कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिपाठी के नेतृत्व में गाँधीजी को माल्यार्पण किया। इसके पश्चात सभी कांग्रेसजनों ने सूचना केन्द्र चौराहे पर पहुंचकर सरकार के खिलाफ मूसलाधार बरसात में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य शंकरलाल गाडरी , पूर्व नगरपरिषद सभापति मधु जाजू ,नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक , पीसीसी सदस्य मौजूद थे ।
मनोज पालीवाल, अनिल राठी , सुरेश बंब , पूर्व नेता प्रतिपक्ष जी पी खटीक , पार्षद शाबिर वसीम शेख , सेवादल जिला सचिव शिवराज सुराणा , पंचायती राज जिला सदस्य उमेश पुरबिया , कलीम काजी , मंजू राठौड़ , गुडविन मसीह , मुस्ताक अली मंसूरी , जानकीलाल तेली भगवानपुरा सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।