बड़लियास विद्यालय में मां सरस्वती की मूर्ति का किया अनावरण

बड़लियास विद्यालय में मां सरस्वती की मूर्ति का किया अनावरण
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव )। सवाईपुर क्षेत्र के निकटवर्ती बड़लियास कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भामाशाह के द्वारा विद्यालय परिसर में मंदिर निर्माण के बाद आज शुक्रवार को मंदिर में विद्या की देवी मां सरस्वती का मंत्रोचार के साथ मूर्ति की पूजा अर्चना कर अनावरण किया गया । विद्यालय परिसर में विद्या की देवी मां सरस्वती की स्थापना के लिए मंदिर का निर्माण भामाशाह पूर्व प्रधान कोटड़ी विजय सिंह व युवा नेता प्रद्युमन सिंह के द्वारा किया गया, आज शुक्रवार प्रातः 11:15 बजे पंडित राकेश जोशी के मंत्रोचार के साथ भामाशाह व पूर्व प्रधान विजय सिंह व प्रधान करण सिंह बेलवा के द्वारा सरस्वती की मूर्ति का अनावरण किया गया, इसके बाद विद्यालय में अध्यनरत सभी बच्चों को भोजन करवाया गया, इसके पूर्व भामाशाह व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया, प्रधान करण सिंह ने संबोधित करते हुए विद्यालय में प्रार्थना स्थल बनाने की घोषणा की।

इस दौरान सरपंच प्रकाश चंद्र रैगर, आमा सरपंच गोपाल सुवालका, पूर्व सरपंच सत्यनारायण काबरा, पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य युवराज सिंह, प्रधानाचार्य अरविंद कंसारा, घनश्याम राठी, कनिष्ठ अभियंता एमपीए सिंह, जगदीश चौबे, ठेकेदार अरविंद सिंह,, परशराम छापरवाल, प्रहलाद सांगावत, भंवर चतुर्वेदी, कैलाश चतुर्वेदी, बसंती लाल व्यास, ग्राम विकास अधिकारी भैरुलाल गुर्जर, बसंत पालडिया, ओमप्रकाश काबरा, लादुलाल व्यास, राजू पाहाडिया, जगदीश पोरवाल, रोहित व्यास आदि कई मौजूद रहे ।

Next Story