एक महिला की फांसी लगाने व दो की जहरीले जंतू के काटने से हालत बिगड़ी

By - bhilwara halchal |2 Aug 2024 1:28 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक महिला की फांसी लगाने से, जबकि दो अन्य की जहरीले जंतु के काटने से हालत बिगड़ गई। तीनों महिलाओं का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, खेडिय़ा, करोली हाल बिजौलियां निवासी गुड्डी 40 पत्नी लक्ष्मण जाटव ने घर पर ही फांसी लगाने का प्रयास किया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। इसी तरह भदालीखेड़ा, मांडल निवासी सुल्ताना 41 पत्नी हमीद मोहम्मद पठान और रायपुर थाने के जोगरास निवासी रामू 25 पत्नी दुर्गेश गाडरी की जहरीले जानवर के काटने से हालत बिगड़ गई। तीनों महिलाओं को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
Next Story
