पशु एवं पर्यावरण संरक्षण को ज्यादा से ज्यादा देना चाहिए बढ़ावा- डिंपल भावसार
आसींद (मंजूर) उदयपुर से दिल्ली के लिए 800 किमी की पशु प्रेम एवं पर्यावरण संदेश यात्रा लेकर निकली डिंम्पल भावसार का आसींद पंहुचने पर आसींद नगर मे लोगो ने स्वागत किया। कस्बे के नामदेव छीपा समाज के राधा कृष्ण मंदिर पर शाल और माला भेंट कर नगर वासियों ने डिंपल भावसार का अभिनंदन किया, यह यात्रा यूएएफ की संस्थापक डिंपल भावसार के द्वारा निकाली जा रही है जो एक गृहिणी होते हुए भी पशु प्रेम का संदेश लेकर साइकिल से 800 किलोमीटर का सफर तय करेगी ताकि पशुओं पर हो रही क्रूरता को रोका जा सके।
यात्रा देश के विभिन्न 20 शहरों से होती हुई दिल्ली तक जाएगी। इसके तहत मार्ग में आने वाली 50 विद्यालयों के 25000 छात्रों को पशु प्रेम के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। मिराज ग्रुप व हैप्पी एंड चॉइस वेलफेयर सोसाइटी मिलकर इस मार्ग में 50,000 वृक्षारोपण करेंगे। इस मौके पर हैप्पी एंड चॉइस वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक रवि भावसार ने बताया कि संस्था द्वारा बड़े मंदिर चौराहे पर स्वागत करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमे शहर के पशु, एवं पर्यावरण प्रेमियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रकाश चंद चौधरी, दिनेश सोनी, सत्यनारायण छीपा, जगदीश चौहान, जगदीश चंद्र सोनी, ज्ञानचंद सिंधी, मोनू सिंधी,,पारसमल ओस्तवाल, सुनील कुमार बाफना, गोपाल सिंह चुंडावत, सत्यनारायण टेलर, रमेश चंद्र टेलर, संदीप कुमार टेलर, जमनालाल टेलर, उदय लाल टेलर, तेजमल, प्रहलाद खंडेलवाल, ओंकार लाल तलाईच, राम दयाल शर्मा, पारसमल तातेड, धर्मेश गुर्जर, शिवराज गुर्जर सहित सभी समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।