इंतहा हो गई इंतजार की आई ना बारिश..

इंतहा हो गई इंतजार की आई ना बारिश..
X

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा सहित प्रदेश के सात जिलों में शनिवार को भारी से भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी थी लेकिन दिनभर सूखा रहा और शाम हल्की बारिश हुई । स्कूलों में इस चेतावनी के चलते छुट्टियां कर दी गई थी और कई लोगों ने अति बरसात की संभावना के चलते दूध और सब्जियों का स्टॉक भी कर लिया था।

राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। इससे लोगों का जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। भारी बारिश और जलजमाव के कारण कई शहरों में नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भीलवाड़ा, शाहपुरा के साथ ही केकड़ी, बीकानेर, जयपुर सहित जिलों में प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी ।

मौसम विभाग ने भीलवाड़ा में शनिवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। कलेक्टर और एसपी शुक्रवार शाम को अचानक अमले के साथ शहर के दौरे पर निकले। जल भराव वाले संभावित इलाकों का निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने शनिवार को शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। इसके चलते शनिवार को पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक की स्कूलों में छुट्टी रही है केवल शिक्षक ही स्कूलों में पहुंचे ।

लोगों में रही चर्चा ...

भीलवाड़ा में भारी बारिश की चेतावनी के बाद शनिवार को सुबह से आसमान मेंं बादल छाए रहे लेेकिन बरसात नहीं हुई । चाय की थडिय़़ों पर लोग चर्चा करते दिखे कि जब जब भी भीलवाड़ा़ में भारी बारिश की चेतावनी दी जाती उस दिन बारिश तो आती ही नहीं है । ऐसा ही आज देखने को मिला है। सुबह से हल्की बूंदाबांदी भी नहीं हुई है जबकि पिछले तीन चार दिनों से अ बारिश हो रही थी और मौसम भी सुहावना था। आज सुबह मौसम साफ नजर आया और दिन भर बादल तो छाए रहे लेकिन बरसे नहीं। लेकिन शाम पांच बजे बाद हल्की बारिश हुई है ।

मौसम विभाग की चेतावनी पर स्थानीय काटूनिस्ट के.जी.कदम ने भी एक कार्टून बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जिसमें मौसम विभाग पर कटाक्ष किया गया। मौसम विभाग का अधिकारी इन्द्रदेव से प्रार्थना कर रहा है कि वह उनकी चेतावनी की तो कम से कम लाज रख लें।

लोगों ने की तैयारी

मौसम विभाग की चेतावनी और स्कूलों में छुट्टियों को लेकर आम लोगों में भी हड़बड़ाहट नजर आई। शुक्रवार को ही लोगों ने एडवांस में सब्जियां, दूध व अन्य जरूरत की वस्तुएं खरीदकर रख ली ताकि भारी बारिश में परेशान न होना पड़ा। गृहणियां भी डरी हुई थी कि भारी बारिश होने पर दिक्कतें होगी लेकिन न तो भारी बारिश हुई और न ही हल्की बूंदाबांदी हुई। अब वे मौसम विभाग को कोसती नजर आ रही है कि बेवजह ही परेशान किया गया और ब"ाों की पढाई भी खराब हुई।

कुछ लोगों ने तो बाहर जाने का कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया ताकि कोई परेशान न हो।

कहां-कितनी बारिश

जल संसाधन विभाग स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार आज सुबह 8 बजे तक भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर 48 मिमी, गंगापुर में 38 मिमी, गुलाबपुरा 75, आसींद

32, बदनौर 82, बनेड़ा 15, हमीरगढ़ 38, हुरड़ा 70, जहाजपुर व कोटड़ी 13-13, मांडल 46, करेड़ा 80, मांडलगढ़ 19, रायपुर 74, सहाड़ा 37, फूलिया कलां 49, बिजौलियां, शंभूगढ़ 21, डाबला 12, कारोई 96, रूपाहेली 21, श€करगढ़ 13, पारोली 4, बागौर 85, ज्ञानगढ़ 80, काछोला 2 तथा मौखुंदा में 38 मिमी पानी बरसा। इसी तरह बांधों की बात करें तो आगूंचा व अरवड़ बांध पर 34-34, चंद्रभागा (फूकिया) बांध पर 30, जेतपुरा 8, खारी 60, कोठारी 3, मातृकंडिया 36, मेजा 55, नाहर सागर 3, पाटन टैंक 86 व सरेरी बांध पर 5 मिमी बरसात हुई।

Next Story