सफाई कर्मियों की हड़ताल: बरसात के चलते भीलवाड़ा के कई इलाके बने नरक, फैली है गंदगी, उठ रही है बदबू
भीलवाड़ा (सम्पत माली)। नगर परिषद की अनदेखी और सफाईकर्मियों की हड़ताल के चलते भीलवाड़ा शहर के कई इलाके नरक बनते नजर आ रहे है। जगह जगह गंदगी के ढेर लगे है और बरसात के बाद उनसे तेज बदबू उठने लगी है। धर्म स्थल हो या कांग्रेस कार्यालय के बाहर हर जगह कीचड़ और पानी का भराव देख जा सकता है।
दो तीन दिनों की बरसात के बाद भीलवाड़ा के हालात बिगड़ते नजर आ रहे है। जगह जगह सड़कों पर पानी भरा है और कीचड़ फैल रहा है। कलेक्ट्री के निकट ओवरब्रिज के मुहाने पर पानी भरा हुआ है और यह समस्या काफी समय से चल रही है। लेकिन न तो आला अधिकारियों की निगाह इस ओर पड़ी है और न ही नगर परिषद इस ओर झांक रही है। ऐसे ही हालात कांग्रेस कार्यालय, रेलवे फाटक, पुर रोड पर सर्विस लेन, नेहरू रोड पर महिला आश्रम, टेलीफोन एक्सचेंज और माणिक्य नगर रामद्वारा रोड के बाहर कीचड़ और पानी फैला हुआ है। हरिशेवा धर्मशाला हो या फिर देवरिया बालाजी के पीछे का हिस्सा, हालात बद से बदत्तर है। नगर परिषद के पिछवाड़े भी एक दो स्थानों पर ऐसी ही स्थिति है।
कृष्णा हॉस्पीटल से देवरिया बालाजी के पीछे का मार्ग गंदगी से अटा पड़ा है। लगभग साठ अस्सी फीट चौड़ी रोड गंदगी से सिकुड़ कर दस पन्द्रह फिट रह गई है। सफाई कर्मियों की हड़ताल से पहले से ही यहां ऐसी स्थिति बताई गई है। पांसल रोड पर भोपाल माइनिंग के निकट साठ फिट चौड़ी रोड के मुहाने पर पूरी तरह गंदगी के ढेर लग चुके है। जिससे इस मार्ग से जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के इन ढेरों से बरसात के कारण बदबू उठने लगी है जिससे आस पास के लोगों को तो दिक्कतें हो ही रही है और बीमारियां फैलने की आशंका पैदा हो गई है।