लोधा हत्याकांड- बजरी माफिया की जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, अब रैकी करने वालों की तलाश

भीलवाड़ा बीएचएन । फूलियाकलां के रामलाल लोधा की हत्या के मामले में गिरफ्तारी बजरी माफिया की जेसीबी को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की अभी तलाश की जा रही है।

फूलियाकलां थाना प्रभारी देवराज सिंह के अनुसार, रामलाल लोधा 53 28 जुलाई को मानसी नदी किनारे स्थित खेत की रखवाली कर रहा था। जिसकी 29 जुलाई को अल सुबह बजरी माफियाओं ने हमला करने के बाद ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। मृतक के भतीजे बंशी लाल की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज किया जाकर तीन आरोपितों रलायता निवासी देवकिशन 19 पुत्र द्वारका प्रसाद गुर्जर, विक्रम उर्फ कैलाश 21 पुत्र महावीर जाट निवासी लामरोडो का चौक फूलियाकलां व दिनेश 24 पुत्र सांवर जाट निवासी रलायता पुलिस थाना फूलियाकलां को गिरफ्तार कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद इस मामले में आरोपित देवकिशन की जेसीबी उसी के बाड़े से, जबकि दिनेश सहित दो आरोपितों की दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। अब इस मामले में रैकी करने वालों की तलाश की जा रही है।

Next Story