गोवटा बांध ओवरफ्लो चली चादर
भीलवाड़ा (हलचल) । जिले के मांडलगढ़ क्षेत्र में अच्छी बारिश होने के बाद गोवटा बाधं ओवर फ्लो हो गया है।
महावीर सेन ने बताया कि आज सुबह 7 बजे बाणमाता शक्तिपीठ मंदिर परिसर के पास पहाड़ों केे दोनों तरफ जलप्रपात बह रहा है । गोवटा बांध पर चली चादर लोगों में खुशी की लहर है । झमाझम बारिश के चलते गोवटा बांध में पानी आया और चादर चलने लगी है । यह जानकारी बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध समिति विकास के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने दी ।
Next Story